पपीते का हलवा रेसिपी | Papite Ka Halwa Recipe in Hindi | नवरात्रि फास्ट स्पेशल स्वीट डिश

Papite Ka Halwa Recipe in Hindi | पपीते का हलवा रेसिपी

पपीते का हलवा (Papite Ka Halwa Recipe in Hindi) एक नवरात्रि स्पेशल फास्ट रेसिपी है। इसे फलाहार के रूप में भी खाया जाता है। यह डिश स्वादिष्ट होने के साथ-साथ हेल्दी भी है और आसानी से घर पर बनाई जा सकती है। आइए जानते हैं पपीते का हलवा बनाने की सामग्री, समय और आसान विधि।

Servings: 4 | Prep Time: 20 मिनट | Cook Time: 40 मिनट | Total Time: 60 मिनट

सामग्री – पपीते का हलवा रेसिपी (Papite Ka Halwa Ingredients)

  • कच्चा पपीता - 1
  • दूध - 1 लीटर
  • चीनी - स्वादानुसार
  • घी - आवश्यकतानुसार
  • किशमिश - 10-12
  • काजू - 10
  • बादाम - 10
  • चिरौंजी - 2 टेबल स्पून
  • इलायची पाउडर - 1 टी स्पून
  • नारियल बुरादा - 3-4 स्पून

विधि – पपीते का हलवा (Papite Ka Halwa Recipe in Hindi)

  1. कच्चा पपीता धोकर छील लें और बीज निकाल दें। अब इसे कद्दूकस कर लें।
  2. कढ़ाई गरम करके उसमें घी डालें और कद्दूकस किया हुआ पपीता डालकर तब तक भूनें जब तक पानी सुख न जाए।
  3. अब इसमें दूध डालकर मध्यम आंच पर पकाएँ जब तक दूध गाढ़ा होकर सूख न जाए।
  4. फिर इसमें चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ जब तक चीनी पूरी तरह से घुल न जाए।
  5. अब इसमें घी डालें, काजू, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर 5 मिनट और पकाएँ।
  6. अंत में हलवे को नारियल बुरादा और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके गरमागरम सर्व करें।

नोट्स – पपीते का हलवा रेसिपी टिप्स

  1. यदि समय कम है तो दूध की जगह खोया डालकर हलवा बनाया जा सकता है।
  2. शुगर फ्री विकल्प के लिए चीनी की जगह गुड़ या शुगर फ्री का उपयोग करें।
  3. हलवे को और रिच बनाने के लिए इसमें घी और मेवों की मात्रा बढ़ा सकते हैं।