मूंग दाल कचौरी रेसिपी – Moong Dal Kachori Recipe | Khasta Moong Dal Kachori

Moong Dal Kachori Recipe In Hindi | मूंग दाल कचौरी रेसिपी

मूंग दाल कचौरी (Moong Dal Kachori Recipe) एक खस्ता और स्वादिष्ट नाश्ता है। इसे हरी चटनी, इमली की चटनी, दही या छोले के साथ सर्व किया जा सकता है।

इस रेसिपी में हम मूंग दाल और बेसन से भरावन तैयार करके नरम और खस्ता आटे में भरेंगे। बनाना आसान है और सामग्री हमारे किचन में आसानी से मिल जाती है।

तैयारी का समय: 10 मिनट | पकाने का समय: 30 मिनट | कुल समय: 40 मिनट | कितने लोगों के लिए: 4-5 (10 कचौरियां)

सामग्री – मूंग दाल कचौरी

आटे के लिए:
  • मैदा - 1 कप (250 ग्राम)
  • नमक - 1/4 टीस्पून या स्वादानुसार
  • घी - 4 टेबल स्पून (ठंडी/जमी हुई)
  • पानी - आटा गूँथने के लिए (आवश्यकतानुसार)
भरावन के लिए:
  • मूंग दाल - 1 कप (2 घंटे भिगोई हुई)
  • बेसन - 2 टेबल स्पून
  • घी - 2 टीस्पून
  • साबुत धनिया बीज - 1 टेबल स्पून
  • सौंफ - 1 टीस्पून
  • जीरा - 1 टीस्पून
  • अजवाइन - 1 टीस्पून
  • सुखी लाल मिर्च - 2
  • गरम मसाला - 1/4 टीस्पून
  • काली मिर्च पाउडर - 1/4 टीस्पून
  • हींग - 1 पिंच
  • नमक - 1/2 टीस्पून
  • चीनी - 1 टीस्पून
  • तेल - तलने के लिए

विधि – स्टेप-बाय-स्टेप

  1. मूंग दाल को 2 घंटे पानी में भिगोकर दरदरा पेस्ट बना लें और साइड में रख दें।
  2. मैदा, नमक और घी मिलाकर नरम आटा गूंथें। 30 मिनट के लिए ढककर रखें।
  3. साबुत मसाले (धनिया, सौंफ, जीरा, अजवाइन) हल्का सेककर दरदरा पीस लें।
  4. घी गर्म करें और बेसन भूनें। मूंग दाल का पेस्ट डालकर 2-3 मिनट भूनें। मसाले, हींग, नमक और चीनी मिलाएं। ठंडा करें।
  5. आटे की लोई बनाकर उसमें भरावन डालें और गोल आकार दें।
  6. तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर कचौरियां 8-10 मिनट तक क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन होने तक तलें।
  7. गरमा गरम मूंग दाल कचौरी हरी चटनी या इमली की चटनी के साथ सर्व करें।

नोट्स

  1. मूंग दाल और बेसन अच्छे से भूनें, नहीं तो कच्चेपन का टेस्ट आएगा।
  2. मसाले अपनी टेस्ट के अनुसार एडजस्ट करें।
  3. तेल को अच्छे से गर्म करें और मीडियम फ्लेम पर तलें।
  4. तेज आंच पर कचौरियां ऊपर से जल्दी लाल हो जाएंगी या जल जाएंगी।
  5. आटे में चिल्ड घी डालने से कचौरी खस्ता बनती है।