चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate Milkshake Recipe In Hindi)
चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate Milkshake Recipe In Hindi) एक बहुत टेस्टी और हेअल्थी मिल्क शेक हैं। चॉकलेट मिल्कशेक सभी बच्चों का फेवरेट होता हैं ,चॉकलेट मिल्कशेक का नाम सुनते ही उनको तेज भूख तथा मुँह में पानी आने लगता हैं। उनसे 10 मिनट भी इंतजार नहीं होता हैं। शायद ही कोई बच्चा हो जिसे चॉकलेट मिल्कशेक पसंद ना हो। चॉकलेट मिल्कशेक को बनाना बहुत ही आसान और बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाता हैं। इसे बनाने में बहुत ज्यादा इंग्रेडिएंट (सामग्री) की जरूरत नहीं होती हैं। चॉकलेट मिल्कशेक बनाने के लिए सिर्फ दूध ,आइसक्रीम ,चॉकलेट सिरप की जरूरत होती हैं। और अगर चॉकलेट सिरप ना हो तो आप कोको पाउडर का इस्तेमाल करके भी चॉकलेट मिल्कशेक बना सकते हैं।
सामग्री:- चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate Milkshake Recipe In Hindi) बनाने में लगने वाली सामग्री
- ठंडा दूध - 2 कप
- चॉकलेट सिरप - 4 टेबल स्पून
- वनिला आइसक्रीम - 1 कप या
- चॉकलेट आइसक्रीम - 1 कप
- व्हीप्ड क्रीम - गार्निश करने के लिए
- तैयारी का समय - 5 मिनट
- पकाने का समय -5 मिनट
- कुल समय -10 मिनट
- कितने लोगों के लिए - 2
इसे भी पढ़ें :- ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी - Oreo Milkshake Recipe In Hindi
विधि:- चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate Milkshake Recipe In Hindi) बनाने की विधि
- चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate Milkshake Recipe In Hindi) बनाने के लिए सबसे पहले हम एक मिक्सी के जार में ठंडा दूध और वनीला आइसक्रीम डालें। यदि आप को चॉकलेट का फ्लेवर पसंद हैं तो आप वनीला आइसक्रीम की जगह चॉकलेट आइसक्रीम डालें।
- इसके अलावा चॉकलेट सिरप डालें ।अब मिक्सी को एक बार चला लें ।ताकि आइसक्रीम अच्छे से मिक्स हो जाएं। औरआइसक्रीम की कोई गांठ नहीं रहें।अब इसे सर्विस ग्लास में निकाले और इसके ऊपर व्हीप्ड क्रीम और अपनी पसंद की चॉकलेट या चोको चिप्स से गार्निश करें ।
- अब हमारा चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate Milkshake Recipe In Hindi) बनकर तैयार हैं। आप चॉकलेट मिल्कशेक को सुबह या शाम के नास्ते ले सकते हैं। या जब आप का मन हो तब बनाइए और ठंडे ठंडे चॉकलेट मिल्कशेक के मजें लें।
नोट्स:- चॉकलेट मिल्कशेक रेसिपी (Chocolate Milkshake Recipe In Hindi) बनाने में ध्यान देने वाली बातें
- यदि आप को चॉकलेट का फ्लेवर ज्यादा पसंद हैं,तो आप वनीला आइसक्रीम की जगह चॉकलेट आइसक्रीम डाल सकते हैं।
- यदि आप को चॉकलेट का फ्लेवर ज्यादा पसंद हैं ,आप चॉकलेट सिरप की मात्रा और ज्यादा कर सकते हैं।
- आप घर पर बना चॉकलेट सिरप या मार्केट का चॉकलेट सिरप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर चॉकलेट सिरप ना हो तो आप कोको पाउडर का इस्तेमाल करके भी चॉकलेट मिल्कशेक बना सकते हैं।