ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी (Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi)
गर्मियों के दिनों में एकदम ठंडी ठंडी कोल्ड कॉफ़ी पीने का अपना एक अलग ही मजा हैं। कोल्ड कॉफ़ी शरीर ठंडक पहुँचती हैं। और जब बात हम ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी (Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi) की करें तो क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी के मुख में पानी आ जाता हैं।ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी एक बहुत ही स्वादिष्ट और बच्चों की प्रिय कॉफ़ी हैं। और सब बेसबरी से ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी का इंतजार करते हैं ,और इसकी खास बाते ये हैं, की इसे बनाना बहुत ही आसान हैं। तथा बहुत कम टाइम में झटपट बनकर तैयार हो जाती हैं। इसमें कोई भी अपनी पसंद के अनुसार 1 - 2 स्कूप वनिला या चॉकलेट आइस क्रीम डालकर ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी बना सकते हैं। इससे ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी का टेस्ट दोगुना हो जाता हैं।
सामग्री:- ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी(Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi)बनाने में लगने वाली सामग्री
ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी बनाने के लिए- ओरिओ बिस्किट - 5 -8 या 3 टेबल स्पून
- दूध - 1+1/2 कप (ठंडा )
- चीनी - 1 टेबल स्पून
- कॉफ़ी - 1 टी स्पून
- आइस क्यूबस - 2 - 4
ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी को गार्निश के लिए
- चोको चिप्स - गार्निश के लिए
- चॉकलेट सिरप - 1 टेबल स्पून या
- चॉकलेट या वनिला आइसक्रीम - 1 - 2स्कूप
- प्रिपरेशन टाइम - 5 मिनट
- कुकिंग टाइम - 5 मिनट
- टोटल टाइम - 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए - 1 - 2
इसे भी पढ़ें :- ओरिओ मिल्कशेक रेसिपी - Oreo Milkshake Recipe In Hindi
विधि:- ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी (Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi) बनाने की विधि
- ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी (Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi) बनाने के लिए सबसे पहले हम ओरिओ बिस्किट्स को छोटे छोटे टुकड़ो में तोड़कर मिक्सर के चटनी वाले जार में डालकर बारीक़ पाउडर बना लें।
- अब एक ग्लास लें और इसमें चॉकलेट सिरप स्प्रेड करें और बिस्किट्स क्रुम्ब्स से स्प्रेड करके ग्लास को डेकोर करें। और अब कुछ टाइम के लिए ग्लास को फ्रिज में रख दें।
- फिर 1 टी स्पून कॉफ़ी को हल्का गर्म 2 टेबल स्पून दूध में डालकर अच्छी तरह मिला लें ताकी कॉफ़ी अच्छे से घुल जाये। अब एक बड़ा वाला मिक्सर जार लें ,और उसमें ओरिओ बिस्किट्स का क्रुम्ब ,चीनी , 1+1/2 कप दूध,आइस क्यूबस तथा कॉफ़ी को डालकर 2 मिनट के लिए ब्लेंड कर लें।
- और अब हमारी ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी (Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi) बनकर तैयार हैं।अब आप ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी को गार्निश ग्लास में डालें और ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी के ऊपर चॉकलेट सिरप ,चोको चिप्स तथा बिस्किट्स से गार्निश करके सर्व करें।
- अब ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी(Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi)बनकर गार्निश होकर तैयार हैं। अब आप ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी का मजे लें।
नोट:- ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी रेसिपी(Oreo Cold Coffee Recipe In Hindi) बनाने में ध्यान देने वाली बातें
- आप ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी बनाने के लिए हमेशा गाढ़े दूध का इस्तेमाल करें। गाढ़े दूध में कॉफ़ी बहुत अच्छी बनती हैं।
- आप चॉकलेट सिरप और चोको चिप्स को स्किप कर सकते हैं। इनके बिना भी कॉफ़ी का टेस्ट अच्छा लगता हैं।
- और अपनी पसंद के अनुसार 1 - 2 स्कूप वनिला या चॉकलेट आइस क्रीम से भी ओरिओ कोल्ड कॉफ़ी को गार्निश कर सकते हैं।