पाइनएप्पल जूस रेसिपी।अनानास जूस रेसिपी(Pineapple Juice Recipe In Hindi)
पाइनएप्पल जूस रेसिपी ।अनानास जूस रेसिपी (Pineapple Juice Recipe In Hindi) एक बहुत टेस्टी और हेअल्थी जूस हैं। यह झटपट आसानी से और कम टाइम में बनने वाला डिश हैं। पाइनएप्पल एक बहुत ही फायदेमंद फल होता हैं। पाइनएप्पल एक बहुत टेस्टी और टेस्ट के साथ साथ पौष्टिक और हेअल्थी भी होता हैं। पाइनएप्पल में भरपूर मात्रा में विटामिन्स ए और सी होता हैं। इसके अलावा फायबर, पोटेशियम, फ़ॉस्फोरस और कैल्शियम भी इसमें काफी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी तत्व शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं। ये बहुत अच्छी ठंडी ठंडी गर्मियों के लिए रिफ्रेशिंग जूस हैं।पाइनएप्पल का जूस इम्युनिटी बढ़ाता हैं ,तथा वेट लॉस में भी लाभकारी होता हैं।
सामग्री:- पाइनएप्पल जूस रेसिपी।अनानास जूस रेसिपी(Pineapple Juice Recipe In Hindi) बनाने में लगने वाली सामग्री
- पाइनएप्पल -1
- चीनी - 1 टेबल स्पून
- पानी - 1 ग्लास
- काली मिर्च पाउडर - 1/2 टी स्पून
- काला नमक - 1/4टी स्पून
- बर्फ के टुकड़े - 6 - 8
- तैयारी का समय -15 मिनट
- बनाने का समय -10 मिनट
- कुल समय - 25 मिनट
- कितने लोगों के लिए - 2 ग्लास
इसे भी पढ़ें :- ऑरेंज जूस रेसिपी - Orange Juice Recipe In Hindi
विधि:- पाइनएप्पल जूस रेसिपी ।अनानास जूस रेसिपी(Pineapple Juice Recipe In Hindi) बनाने की विधि
- पाइनएप्पल जूस (Pineapple Juice Recipe In Hindi)बनाने के लिए सबसे पहले हम पाइनएप्पल का अलग तथा पिछला हिस्सा काट कर अलग कर दें। तथा पाइनएप्पल को गोल गोल करके छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।तथा पाइनएप्पल के छिलके को छीलकर साफ कर लें।
- अब पाइनएप्पल को पानी से धोकर और छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।ताकी पाइनएप्पल आसानी से ग्राइंडर जार में आ जाएं।और अब इनको एक बार ब्लेंड कर लें, लें,फिर इसमें काला नमक ,चीनी , काली मिर्च पाउडर तथा हॉफ कप पानी डालकर फिर से 1 से 2 मिनट तक ब्लेंड कर दें।
- जब पाइनएप्पल अच्छे से पीस जाये तोअब पाइनएप्पल जूस को हॉफ कप पानी डालकर छान लें।अब हमारा पाइनएप्पल जूस(Pineapple Juice Recipe In Hindi) बनकर तैयार हैं।अब आप पाइनएप्पल जूस को सर्विस ग्लास में डालें ।
- और बर्फ के दो चार टुकड़ों को डालकर गार्निश करके गर्मियों के दिनों में ठंडा ठंडा पाइनएप्पल जूस सर्वे करें।और ठंडे ठंडे पाइनएप्पल जूस का मजे लें।
नोट्स :- पाइनएप्पल जूस रेसिपी ।अनानास जूस रेसिपी(Pineapple Juice Recipe In Hindi) बनाने में ध्यान देने वाली बातें
- पाइनएप्पल जूस में चीनी आप अपने टेस्ट के अनुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
- या पाइनएप्पल को टेस्ट करके चीनी को डालें क्यों कि पाइनएप्पल एक अच्छा मीठा फल हैं ।
- पाइनएप्पल जूस में काला नमक और काली मिर्च पाउडर से जूस का टेस्ट बहुत अच्छा आता हैं।