परवल की सब्जी रेसिपी | Aloo Parwal Curry Recipe in Hindi (Parwal Sabji Banane Ka Tarika)

परवल की सब्जी रेसिपी | Aloo Parwal Curry Recipe in Hindi

तैयारी का समय: 10 मिनट | पकाने का समय: 25 मिनट | कुल समय: 35 मिनट | परोसने योग्य: 4 लोग

परवल की सब्जी (Aloo Parwal Sabji) उत्तर भारत की एक लोकप्रिय डिश है। इसे दो तरीकों से बनाया जा सकता है – बिना ग्रेवी वाली सूखी सब्जी और मसालेदार ग्रेवी वाली करी। यहाँ हम आपको दोनों ही तरीकों से बनाने की आसान विधि बता रहे हैं।

सामग्री

  • 500 ग्राम परवल (धोकर छीले और टुकड़ों में काट लें)
  • 2 आलू (टुकड़ों में कटे हुए)
  • 2 प्याज (बारीक कटे हुए)
  • 2 टमाटर (बारीक कटे हुए)
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन पेस्ट
  • 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 1 चम्मच धनिया पाउडर
  • 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 चम्मच गरम मसाला
  • 2 टेबलस्पून तेल
  • स्वादानुसार नमक
  • हरा धनिया (गार्निश के लिए)

विधि

1. सूखी परवल की सब्जी

  1. कड़ाही में तेल गरम करें और प्याज-हरी मिर्च भूनें।
  2. टमाटर और मसाले डालकर अच्छी तरह पकाएँ।
  3. अब आलू और परवल डालें, ढककर धीमी आँच पर पकाएँ।
  4. हरी धनिया से गार्निश करें और परोसें।

2. ग्रेवी वाली परवल करी

  1. कुकर में तेल गरम करके प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट भूनें।
  2. टमाटर और मसाले डालें और पकाएँ।
  3. आलू और परवल डालकर हल्का सा भूनें, फिर पानी डालें।
  4. 2 सीटी आने तक पकाएँ। अंत में गरम मसाला डालकर गार्निश करें।

सुझाव: आप चाहें तो इसमें थोड़ा दही या टमाटर प्यूरी डालकर स्वाद और बढ़ा सकते हैं।