बासुंदी रेसिपी — Basundi Recipe In Hindi | आसान घर का बासुंदी (Festival Sweet)

ALT TEXT

बासुंदी रेसिपी (Basundi Recipe In Hindi) — घर पर फुल-क्रीम दूध को गाढ़ा करके बनाई जाने वाली पारंपरिक मिठाई। केसर और इलायची के फ्लेवर के साथ यह Holi, Diwali और त्योहारों के लिए परफेक्ट है। मैं यहां आसान स्टेप-बाय-स्टेप मेथड दे रहा/रही हूं ताकि आप बिना किसी मुश्किल के सोफिस्टिकेटेड स्वाद पा सकें।

(टिप: अगर आप समय बचाना चाहते हैं तो आधा दूध + आधा खोवा या कंडेन्स्ड मिल्क प्रयोग कर सकते हैं — नोट्स सेक्शन में वैरिएंट दिए गए हैं)। नीचे सामग्री, समय/सर्विंग बॉक्स और आसान विधि दी गई है — आगे पढ़ें और तुरंत बनाएं।

तैयारी: 5 मिनट पकाने का समय: 30 मिनट कुल समय: 35 मिनट सर्विंग: 2–3 लोग

सामग्री :- बासुंदी रेसिपी (Basundi Recipe In Hindi)

  • फुल-क्रीम दूध — 1 लीटर
  • चीनी — 2 टेबल स्पून (स्वाद अनुसार)
  • काजू — 2 टेबल स्पून (बारीक कटे हुए)
  • बादाम — 2 टेबल स्पून (बारीक कटे हुए)
  • पिस्ता — 2 टेबल स्पून (बारीक कटे हुए)
  • इलायची पाउडर — 1/4 टी-स्पून
  • केसर — 5–7 धागे (2 टेबल स्पून गुनगुने दूध में भिगोएं)

विधि — बासुंदी कैसे बनाएं

  1. मोटी तली वाली कढ़ाई में फुल-क्रीम दूध डालें और मध्यम आँच पर उबालें। ध्यान रहे — बार-बार चलाते रहें ताकि दूध नीचे ना लगे।
  2. जैसे-जैसे दूध गाढ़ा होने लगे, ऊपर बनने वाली मलाई को चम्मच से उठाकर वापस मिला दें; इस तरह दूध आधा होने तक धीमी आँच पर पकाएँ (20–25 मिनट)।
  3. जब दूध आधा हो जाए तो चीनी मिलाएँ और 5 मिनट और पकाएँ। अब कटे ड्राय-फ्रूट्स, भिगोया केसर और इलायची पाउडर डालकर 2–3 मिनट चलाएँ।
  4. मॉइस्चर सही लगे तो गैस बंद करें। बासुंदी को गार्निश करें और गरम या ठंडी दोनों तरह सर्व कर सकते हैं। फ्रिज में 2–3 दिन रखी जा सकती है।

Notes / वैरिएंट

  • त्वरित तरीका: आधा दूध + आधा खोवा / कंडेन्स्ड मिल्क से समय घटता है — चीनी मात्रा समायोजित करें।
  • दूध को जलने से बचाने के लिए हल्की आँच और लगातार चलाना जरूरी है।
  • यदि आप ज्यादा मलाईदार बासुंडी चाहते हैं तो अंत में थोड़ा और खोवा मिलाएँ।

Updated: