हॉममेड सेरेलक पाउडर रेसिपी — 6+ महीने के बच्चों का पौष्टिक बेबी फूड

होममेड सेरेलक पाउडर रेसिपी (Homemade Cerelac Powder) — बेबी फ़ूड (6+ months)

Homemade Cerelac Powder recipe In Hindi

माँ का दूध अनमोल है, मगर 6 माह के बाद धीरे-धीरे पौष्टिक सॉलिड फूड देने की ज़रूरत होती है। यह होममेड सेरेलक पाउडर 6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए स्वादिष्ट, पौष्टिक और सुरक्षित विकल्प है — बिना किसी प्रिज़र्वेटिव या शुगर के। इस रेसिपी में चावल, दालें और सूखे मेवे मिलकर बेबी के विकास के लिए जरूरी पोषक तत्व देते हैं।

सामग्री

  • ब्राउन या सफेद चावल — 1 कप
  • गेहूँ की दलिया — 2 टेबलस्पून
  • मूंग दाल — 2 टेबलस्पून
  • मसूर दाल — 2 टेबलस्पून
  • काली उड़द दाल — 2 टेबलस्पून
  • चना दाल — 2 टेबलस्पून
  • बादाम — 7–10
  • काजू — 7–10
  • पानी — आवश्यकतानुसार
  • तैयारी: 10 मिनट • पकाने का समय: 20 मिनट • कुल: 30 मिनट
  • स्टोरेज: एयरटाइट कंटेनर में 20–25 दिन

विधि (स्टेप-बाय-स्टेप)

  1. चावल और दालें अच्छी तरह धोकर फैलाकर 2–3 घंटे तक सूखा लें (या धूप में)।
  2. ड्राई पैन पर धीमी आंच में पहले चावल भूनें (रंग बदलने न दें) — तकरीबन 8–10 मिनट। ठंडा होने दें।
  3. दालों को अलग-अलग धीमी आंच पर सूखाकर भूनें और ठंडा करें।
  4. बादाम भिगोकर छिलका हटा लें, बादाम और काजू हल्का रोस्ट करें। ठंडा कर लें।
  5. ठंडे चावल, भुनी दालें और सूखे मेवे ब्लेंडर/मिक्सर में डालकर बारीक पाउडर बना लें। छलनी से छानें; जो मोटा टुकड़ा बचे उसे दोबारा पीस लें।
  6. हो गया—आपका होममेड सेरेलक पाउडर तैयार है। एयरटाइट जार में रखें और सूखी जगह पर स्टोर करें।

सेरेलक पाउडर से बेबी फूड कैसे बनायें

  1. एक साफ पैन में 1 टेबलस्पून सेरेलक पाउडर लें।
  2. 1/2 कप हल्का गर्म पानी डालकर बिना गाँठ के घोल बनायें; आवश्यक हों तो दूध (6+ महीने के बाद pediatric सलाह के अनुसार) मिलायें।
  3. धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए 8–12 मिनट पकायें जब तक गाढ़ा और क्रीमी न हो जाए। ठंडा करके बच्चे को खिलायें।

नोट्स और सेफ्टी टिप्स

  • 6 माह से कम उम्र के बच्चों को फॉर्मूला/माँ के दूध के अलावा गाय का दूध न दें।
  • सेरेलक में सूखी सब्जी प्यूरी (पालक, गाजर, शकरकंद) मिलाकर पौष्टिकता बढ़ाएँ।
  • शुगर के विकल्प के लिए खजूर की प्यूरी या गुड़ सीमित मात्रा में उपयोग कर सकते हैं।
  • घर के बने पाउडर को 20–25 दिनों में उपयोग कर लें; नमी लगने से बचाएँ।