सेव टमाटर सब्जी रेसिपी (Sev Tamatar Sabji Recipe In Hindi)
आज हम घंटों का काम मिनटों में करेंगे सेव टमाटर की सब्जी (Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बनाकर ये सब्जी बहुत ही कम टाइम में बनकर तैयार हो जाती हैं और टेस्ट भी बहुत अच्छी होती हैं। ये सब्जी मध्य प्रदेश तथा गुजरात ,राजस्थान की बहुत फेमस सब्जी में से एक हैं। ये सब्जी यहाँ हर शॉप में मिल जाती हैं और कहीं भी खाइये टेस्ट भी अच्छा ही होता हैं।
सामग्री:- सेव टमाटर की सब्जी (Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बनाने में लगने वाली सामग्री
- सेव -1 कप
- तेल - 3 से 4 टेबल स्पून
- राई -1/4 टी स्पून
- जीरा -1/4 टी स्पून
- हरी मिर्च - 3( बारीक़ क्रश किया हुआ )
- लहसून - 5 कली( बारीक़ क्रश किया हुआ )
- टमाटर प्यूरी -1 कप (2 मध्यम )
- लाल मिर्च पाउडर-1/2 टी स्पून
- हल्दी पाउडर-1/2 टी स्पून
- सब्जी मसाला पाउडर -1/2 टी स्पून
- गरम मसाला पाउडर -1/2 टी स्पून
- कसूरी मेथी -1 टी स्पून
- नमक - स्वादानुसार या 1/4 टी स्पून
- तैयारी का समय - 05 मिनट
- पकाने का समय - 15 मिनट
- कुल समय - 20 मिनट
- कितने लोगों के लिए - 4
इसे भी पढ़ें :- मशरूम करी रेसिपी -Mushroom curry Recipe In Hindi...
विधि:- सेव टमाटर की सब्जी ( Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बनाने की विधि
- सेव टमाटर की सब्जी ( Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बनाने के लिए हम सबसे पहले टमाटर को धूल कर काट लें।और मिक्सर जार में डालकर पीस लें,तथा हरी मिर्च और लहसून को भी क्रस कर लें। तथा एक कटोरी में लाल मिर्च ,हल्दी ,सब्जी मसाला डालकर थोड़ा पानी डालकर सबको अच्छे से मिला लें।
- अब एक कढ़ाई को गैस पर रखकर गैस ऑन कर दें,और कढ़ाई गर्म होने पर उसमें तेल डालकर गर्म करें,तथा तेल के गर्म हो जाने पर गैस के फ्लेम को मीडियम कर, इसमें राई ,जीरा डालकर भून लें। जब जीरा रेड हो जाये तो उसमें क्रस किया हुआ लहसून तथा हरी मिर्च डाल दें।
- इसके अलावा जिन मसालों को पानी के साथ घोल कर रखें हैं उन्हें भी डालकर 1 से 2 मिनट तक भून कर पका लें। ध्यान रखें की सूखे मसाले जलने या कढ़ाई में लगना नहीं चाहिए मसालों को बराबर चलाते हुए टमाटर का पेस्ट और नमक डाल दें। तथा 5 से 8 मिनट पकाकर उसमें गरम मसाला मिला दें।
- और 2 मिनट उबाल कर सेव डाल दें,और 2 मिनट बाद गैस ऑफ कर दें।अब कसूरी मेथी को हाथ में लेकर क्रस करके डाल दें अब हमारी सेव टमाटर की सब्जी (Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बनकर तैयार हैं इसे आप रोटी ,पराठे साथ सर्व करें।
नोट्स :- सेव टमाटर की सब्जी (Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बनाने में ध्यान देने वाली बातें
- सेव टमाटर की सब्जी (Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बहुत कम मसालों से बहुत कम टाइम में बन कर तैयार हो जाती हैं। तथा बहुत टेस्टी भी होती हैं इसे आप सुखी या ग्रेवी वाली दोनों तरीको से बना सकते हैं।
- ग्रेवी बनाने के लिए टमाटर पेस्ट के साथ हाफ कप पानी डालकर उबाल लेंगे इस सब्जी में बहुत ज्यादा पानी नहीं डालेंगे नहीं तो सेव पूरी तरह गल जायेगा सेव मिन्स एप्पल नहीं सेव बेसन की बनी एक नमकीन हैं। जो कि बाजार में आसानी से मिल जाती हैं।
- ये दो तीन तरह की मोटी तथा पतली आती हैं हमें सब्जी वाली सेव का यूज़ करना हैं ये मोटी होती हैं सेव टमाटर की सब्जी (Sev Tamatar Ki Sabji Recipe In Hindi) बहुत कम टाइम में बनने की वजह से आप इसे सुबह ब्रेकफास्ट में तथा बच्चों के लंच बॉक्स में भी बना कर दे सकती हैं।
- क्योकि सुबह में बहुत काम होता हैं और सब को जल्दी जल्दी लगी होती हैं या अचानक घर में कोई गेस्ट आ गये तो भी ये सब्जी और पूरी या पराठे बनाकर 20 से 25 मिनट में खिला सकते हैं।